एक वाहन चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार कर भाग गया
तय गति से ज्यादा स्पीड से वाहन चलाने की मनाही के बावजूद भी कई लोग ऐसा करते हुए पाए जाते हैं। Umm Al Quwain में भी कुछ ऐसा ही हुआ। तेज गति से आते हुए एक वाहन चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार कर भाग गया।
7 बजकर 15 मिनट पर पुलिस को इस दुर्घटना की सुचना मिली
बता दें कि मंगलवार को शाम करीब 7 बजकर 15 मिनट पर पुलिस को इस दुर्घटना की सुचना मिली। तुरंत ही पुलिस और राहत बचाव टीम एम्बुलेंस के साथ पहुंची। उसके बाद आरोपी का पीछा किया गया और तीन घंटे के अंदर ही उसे पकड़ लिया गया।
उसकी गाड़ी 30 दिन के लिए जब्त कर ली जाती है और उसे 23 black points दिए जाते हैं
सजा कि बात करें तो आर्टिकल 47 के मुताबिक अगर कोई वाहन चालक गंभीर एक्सीडेंट करता है तो उसकी गाड़ी 30 दिन के लिए जब्त कर ली जाती है और उसे 23 black points दिए जाते हैं। सभी वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलाने की अपील की गई है।