पूरी खबर एक नजर,
- Bahrain International Airport पर एक एशियाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया
- ड्रग तस्करी का आरोप भारी मात्रा में ड्रग बरामद
एशियाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया
Bahrain International Airport पर एक एशियाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि वह खजूर के छिलके में छुपाकर ड्रग की तस्करी की कोशिश कर रहा था। हाई क्रिमिनल कोर्ट में इस मामले की सुनवाई की जा रही है।
एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जब आरोपी का बैग चेक किया गया तब उसमे 794 ग्राम के 96 capsules को जब्त किया गया जो कि ड्रग था। ड्रग को date balls, nuts, और cosmetics में छुपाकर रखा गया था।
ड्रग्स की तस्करी के इरादे से आया था
आरोपी से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने कहा कि उसे इस बाबत किसी भी तरह की जानकारी नहीं है। हालांकि सुरक्षा अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि आरोपी को अपने बैग में heroin होने की जानकारी थी। वह बहरीन में ड्रग्स की तस्करी के इरादे से आया था ताकि बड़ा मुनाफा कमा सके।