ओमान में तस्करी की कोशिश नाकाम
सऊदी कंबाइंड टास्क फोर्स ने ओमान में ऑपरेशन के जरिए ड्रग तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। ओमान में एक बोट को बरामद किया गया है।
GulfHindi Email Newsletter.
3,330 किलो हशीश और हेरोइन जब्त
बताते चलें कि Royal Saudi Navy की टास्क फोर्स ने ड्रग से भरे बोट को बरामद किया है। जब बोट की तलाशी ली गई तो उसमे से ड्रग बरामद किया गया है। अधिकारियों ने 3,330 किलो हशीश और हेरोइन जब्त किया है।
सऊदी में ड्रग को लेकर कड़े कानून है। जो भी इन नियमों का उल्लंघन करने की कोशिश करता है उसके खिलाफ सजा का प्रावधान है। इसके अलावा अधिकारियों के द्वारा हमेशा जांच की जाती रहती है ताकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।