पुलिस ने एक बार विदेशियों के तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है
रॉयल ओमान पुलिस ने एक बार विदेशियों के तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने बताया है कि पुलिस ने 60 किलो crystal drugs जब्त किया है। इस मामले में दो विदेशी लोगों को पकड़ा गया है।
60 किलो crystal drugs जब्त किया गया
पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि South Al Batinah Governorate में कोस्ट गार्ड पुलिस ने बताया है कि दो विदेशियों को अवैध तरीके से प्रवेश की कोशिश में गिरफ्तार किया गया है। वहीं 60 किलो crystal drugs भी जब्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।