एक नजर पूरी खबर
- दुबई में बीच सड़क पर शराब के नशे धूत घूम रहा था आदमी
- बीच सड़क महिला से की छेड़छाड़
- दुबई कोर्ट ने सुनाई तीन महिने जेल की सजा
आज दुबई कोर्ट ने एक ऐसे व्यक्ति को तीन महीने की सजा सुनाई, जिसने नशे में धुत होकर सड़क पर अपने घर जा रही एक महिला को अचानक से जाकर पकड़ लिया।
गौरतलब है कि अदालत में दर्ज मामले के मुताबिक यह घटना 8 जून को दुबई इंटरनेशनल सिटी के चीन क्लस्टर में हुई थी। आरोपी व्यक्ति एक एशिया से यात्रा वीजा पर दुबई आया है और वह 38 साल का है। बता दे जिस दौरान यह हादसा हुआ वह शराब के नशे में चूर था।
वहीं इस मामले में पीड़ित 30 वर्षीय फिलीपिना वेट्रेस नामक महिला ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब वह अपने घर जाने के पार्किंग एरिया से जा रही था। साथ ही पूरे मामले का खुलासा सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड वीडियों के आधार पर हुआ।
दुबई कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टेंस ने उन्हें यौन उत्पीड़न का दोषी करार करते हुए और उन्हें बिना परमिट के शराब का सेवन करने के आरोप में कोर्ट ऑफ मिसडेमर्स के पास भेज दिया। इसने उसकी सजा पूरी होने पर उसे देश छोड़ने का भी आदेश दिया।
GulfHindi.com