Etihad Rail के द्वारा यात्रियों के लिए अच्छी खबर सुनाई गई है जिसमें यह बताया गया है कि दुबई और अबू धाबी के बीच नई सेवाओं के शुरू हो जाने के बाद काफी कम समय में ट्रैवल कर पाएंगे और उनका टाईम बचेगा। अधिकारियों के द्वारा कई स्थानों के लिए ट्रेन टाइमिंग की घोषणा कर दी गई और बाकी स्थानों के लिए भी जल्द ही सेवा दी जाएगी।
कितना लगेगा टाईम?
बताते चलें कि मिली जानकारी के अनुसार अबू धाबी से Al Ruwais के लिए 70 मिनट लगेगा। अबू धाबी से Fujairah के लिए 105 मिनट लगेगा। अबू धाबी से दुबई के बीच जहां पहले 2 घंटे का समय लगता था अब वहीं यह यात्रा मात्र 57 मिनट में पूरी कर ली जाएगी। यह ट्रेन 11 शहरों को जोड़ेगी। ट्रेन का संचालन Al Sila, Fujairah, including Ruwais, Al Mirfa, Sharjah, Al Dhaid, Abu Dhabi, और Dubai के लिए किया जायेगा।
इस ट्रेन में आरामदायक सीट के साथ स्टाइलिश इंटीरियर दिया गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक डोर, TV screens display हैं जिनमें लोकेशन और अराइवल टाईम शो होता है। इसमें 15 luxury carriages दिया गया है।