एयरलाइन ने दुबई में अपना नया चेक इन फैसिलिटी शुरु किया
Air Arabia ने दुबई में अपना नया चेक इन फैसिलिटी शुरु किया है। यह सेंटर Al Fahidi इलाके के City Centre Al Shindagha में स्थित है। इस चेक इन फैसिलिटी के आने के बाद यात्रियों को यात्रा में बेहद आसानी होगी। यहां के लिए आसान बस सेवा भी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी जो कि यात्रियों को Sharjah International Airport पहुंचा देगी।
यात्रियों को कैसे मिलेगा लाभ?
बताया गया है कि यह नई चेक इन सर्विस के खुलने के बाद यात्री यहां अपना बैग रख सकेंगे और अपना बोर्डिंग पास फ्लाईट के 24 घंटे पहले ही प्राप्त कर सकेंगे। नया चेक इन सेंटर सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ही खुला रहेगा। यहां से यात्री एडिशनल बैगेज अलाउंस खरीद सकेंगे, अपनी पसंद की सीट चुन सकेंगे और अपने फ्लाईट प्लान को एडजस्ट कर सकेंगे।
इस बात का ख्याल रखें कि अगर यात्री Sharjah International Airport से यात्रा कर रहे हैं तो वह Dubai, Sharjah, Ras Al Khaimah, Ajman में स्थित किसी भी सिटी सेंटर में जा सकते हैं। वहीं अगर वह Zayed International Airport से यात्रा कर रहे हैं तो केवल अबू धाबी चेक इन सेंटर पर जाना होगा।