Emirates और flydubai ने यह ऐलान कर दिया है कि कुछ देशों के यात्रियों की पाबंदी लगाई जा चुकी है
दुबई की एयरलाइंस Emirates और flydubai ने यह ऐलान कर दिया है कि कुछ देशों के यात्रियों की पाबंदी लगाई जा चुकी है। Resident visa होने के बावजूद भी आपको दुबई में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
दुबई में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी
दिए गए जानकारी में यह बताया गया है कि कोई भी यात्री जो पिछले 14 दिन में नाइजीरिया या साउथ अफ्रीका में थे तो उन्हें दुबई में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। लेकिन UAE nationals जो यूएई लौट रहे है और diplomatic missions के सदस्य पर यह नियम लागू नहीं होता है।
जिन यात्रियों को प्रवेश की अनुमति है उनके पास कोरोना नेगेटिव पीसीआर टेस्ट होना जरूरी
बता दें कि Emirates’ flights साउथ अफ्रीका और नाइजीरिया के लिए 10 मार्च तक स्थगित रहेगी। flydubai ने बताया कि नाइजीरिया के लिए सभी उड़ाने 12 मार्च तक स्थगित रहेंगी। वही इंडोनेशिया से भी यात्रियों के प्रवेश पर पाबंदी है। जिन यात्रियों को प्रवेश की अनुमति है, उनके पास कोरोना नेगेटिव पीसीआर टेस्ट होना जरूरी है।