Emirates airline ने यात्रियों के लिए बड़ी अपडेट जारी की है। इस बात की जानकारी दी गई है कि Dubai International Airport (DXB) पर first-class check-in area को कुछ महीने के लिए बंद किया गया है। करीब 6 महीने यानी कि जून तक इस नियम को लागू किया जायेगा।
एयरलाइन ने जारी किया बयान
साथ ही एयरलाइन ने यह भी कहा है कि जो भी यात्री यूएस या दूसरे स्थानों पर ट्रैवल करना चाहते हैं वो Terminal 3 के check-in desks का इस्तेमाल कर सकते हैं। एयरपोर्ट का first-class check‑in area जून 2025 तक बंद रहेगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि इस अपग्रेड के दौरान यूएस फ्लाइट्स के लिए first-class check‑in desks 54‑60 और दूसरे स्थान के लिए desks 16‑20 का इस्तेमाल करें।
Terminal 3 पर 7 लॉन्ज़ है। इनमें से तीन फर्स्ट क्लास और बाकी तीन बिजनेस क्लास के इस्तेमाल के लिए है। वहीं एक और सभी प्रीमियम कस्टमर के लिए है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए यह फैसला लिया गया है।