लगभग 200 इसराएल नागरिकों को दुबई AIRPORT पर रोका गया हैं. इसके बाद  इजराइल के विदेश मंत्री को इस बाबत संयुक्त अरब अमीरात में बात करना पड़ा है.

फ्लाई दुबई की फ्लाइट से आने वाले सारे इजरायल के यात्रियों को दुबई एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया लेकिन बात करने के बाद उन सब को दुबई एयरपोर्ट के बाद दुबई अमीरात में प्रवेश की अनुमति मिली और इसे एक मिसअंडरस्टैंडिंग करा दिया गया.

इस बाबत इस मामले को दोनों देशों के सबसे उच्च प्राधिकरण में संज्ञान में लेते हुए इलेक्ट्रॉनिक वीजा होम के तहत सबको प्रवेश दिया.

नए मसौदे के तहत इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात दोनों अपने नागरिकों के लिए दोनों देशों में वीजा फ्री यात्रा को अनुमति दिया है जिससे इसी सितंबर में मूर्त रूप में लाया गया था.

The UAE and Israel have agreed on visa-free travel for their citizens after the two countries normalised relations by signing the Abraham Accords in September.GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment