Alhind Group, जो भारतीय बिजनेस में एक बड़ा नाम है और जिसका यूएई में भी अच्छा-खासा काम है, जल्द ही एक नई सस्ती एयरलाइन शुरू करने जा रहा है। इस एयरलाइन का मकसद लोगों को कम दाम में हवाई टिकट देना है। कंपनी पिछले 30 सालों से ट्रैवल इंडस्ट्री में काम कर रही है और अब उसे भारत में घरेलू एयरलाइन शुरू करने की जरूरी मंजूरी मिल गई है।
Alhind Group के चेयरमैन मोहम्मद हारिस ने खलीज टाइम्स को बताया कि वे एयरलाइन शुरू करने के लिए अंतिम तैयारियों में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, “पिछले हफ्ते हमने कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ मीटिंग की और लैंडिंग की इजाजत के लिए सभी कागजात जमा किए हैं। हमें पहले ही एयरलाइन शुरू करने के लिए एनओसी मिल चुका है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि जनवरी 2025 तक उड़ानें शुरू कर दें.”
पहले देश में, फिर विदेश में उड़ानें
Alhind Airline की शुरुआत में तीन ATR-72 टर्बोप्रॉप विमानों के साथ भारत के अलग-अलग शहरों के बीच उड़ानें शुरू होंगी। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि जब उनके पास 20 उड़ानें हो जाएंगी, तब वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ानें शुरू करेंगे और उनका पहला अंतरराष्ट्रीय गंतव्य यूएई होगा। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश होगी कि हम अपने टिकट की कीमतें सबसे कम रखें, ताकि यहां के प्रवासी लोग इसका फायदा उठा सकें। हमारा ध्यान खासकर मध्य पूर्व के देशों पर रहेगा।”
कम खर्च में बड़ा काम
कंपनी ने बताया कि वे अपने खर्चे कम रखने के लिए सिर्फ जरूरी स्टाफ ही रखेंगे। Alhind Group का मुख्यालय केरल में है और वे पिछले 19 साल से यूएई में काम कर रहे हैं। कंपनी अंतरराष्ट्रीय रूट्स के लिए एयरबस A320 विमान का इस्तेमाल करेगी, जिसमें बिजनेस क्लास भी होगी।