कई विमानों में हुई देरी
उत्तर भारत में खराब मौसम के कारण कई विमानों को देरी से संचालित किया जा रहा है। शुक्रवार को उत्तर समेत मध्य भारत में खराब मौसम के कारण Indira Gandhi International Airport पर 8 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है। मौसम के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन यात्रियों को हुई परेशानी
दुबई जाने वाली Air India flight सुबह 9 बजे प्रस्थान करने वाली थी लेकिन खराब मौसम के कारण 10.50am उड़ान भर सकी। वहीं Kathmandu जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 7.30am में प्रस्थान करने वाली थी लेकिन खराब मौसम के कारण 8.29am उड़ान भर सकी।
विमान समेत ट्रेनों में हो रही है देरी
वहीं Jeddah जाने वाली Air India flight 10.25am बजे प्रस्थान करने वाली थी लेकिन खराब मौसम के कारण 1.10pm उड़ान भरेगी। Bahrain जाने वाली फ्लाइट 5.40am बजे प्रस्थान करने वाली थी लेकिन खराब मौसम के कारण 6.53am उड़ान भर सकेगी। फ्लाईट डिटेल के लिए अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी गई है। साथ ही कई ट्रेनें भी लेट हैं।