भारत के दुबई की यात्रा करने वाले लगभग 200 से ज्यादा भारतीय प्रवासी एयरपोर्ट पर बोर्डिंग से पहले रोक दिए गए क्योंकि उन लोगों ने कोविड-19 टेस्ट के रिपोर्ट उन लैब से लिया था जो संयुक्त अरब अमीरात ने इनवेलिड करार दिया है.
संयुक्त अरब अमीरात ने चार ऐसे जांच घरों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है जिनके रिपोर्ट के ऊपर संदेह है और जिनके रिपोर्ट के बाद भी कोविड-19 सामने आ रहे थे.
कुल 117 यात्री जो एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट केरल से उड़कर दुबई आने वाले में चढ़ने वाले थे उन्हें वहीं केरल के कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. वहीं लगभग 100 यात्रियों को कोझीकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है.
सोमवार को केवल 66 यात्रियों के संग एक बच्चे को फ्लाइट में जगह मिली और उसने दुबई के लिए यात्रा उड़ान भरी. जिन लोगों को यात्रा करने का अवसर नहीं मिला उन्हें दोबारा से मुफ्त में रिप्लेसमेंट टिकट देने का एयरलाइन ने वादा किया है.
https://twitter.com/FlyWithIX/status/1310426295008813063?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1310426295008813063%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fscroll.in%2Flatest%2F974381%2Fcoronavirus-dubai-directs-air-india-express-to-reject-negative-reports-of-passengers-from-4-labs
शनिवार की रात्रि एयर इंडिया एक्सप्रेस में यह ट्वीट करते हुए जानकारी दिया था कि दुबई की हेल्थ अथॉरिटी इन चार भारतीय लैबोरेट्री के रिजल्ट नहीं आता यात्रियों से अनुरोध था कि वह इन चारों को छोड़कर कहीं और जगह से जांच रिपोर्ट लेकर फ्लाइट में यात्रा करने के लिए हैं.GulfHindi.com