दुबई से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ़्लाइट से आने वाले यात्रियों की जाँच करते हुए चेन्नई कस्टम विभाग ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज 18 अगस्त एयरपोर्ट से बाहर निकलने से पहले गिरफ़्तार कर लिया है.
उक्त प्रवासी के पास से 185 ग्राम का सोना मिला है जिसकी क़ीमत लगभग 9.71 lakhs रुपये हैं और कस्टम नियमों के अनुसार इसे ज़ब्त कर लिया गया है, आपको बताते चलें कि Repatriation Mission फ़्लाइट के यात्रियों के द्वारा लगातार इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं मिले या भी एक सवाल उठने लग गया है कि मिशन के फ़्लाइट में क्या सच में ज़रूरतमंद लोगों को ही ज़्यादा मिल रही है या मिशन गई फ़्लाइट केवल एक दिखावा भर हैं.
Chennai Customs Int’l Airport:On18.08.2020 a pax arrvd from Dubai by flt AI Express IX-1644 was intercepted at exit.On search pouch containing gold paste was found concealed in socks.On extraction185 gms gold valued @ Rs 9.71 lakhs recovered and seized under Customs Act.GulfHindi.com