दुबई में बैठकर चलाता है साईबर फ्रॉड का रैकेट
दुबई में बैठकर साईबर फ्रॉड का रैकेट चलाने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली है। इस तरह की कोई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें साइबर अपराधियों के द्वारा अलग-अलग तरीकों से मासूम लोगों का अकाउंट खाली किया जाता है। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक व्यक्ति के अकाउंट से 3 करोड़ 70 लाख रुपये चोरी कर लिए गए हैं।
कामगार के अकाउंट में किया गया था ट्रांसफर
अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि आरोपी कमीशन के बदले लोगों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं। यही इस केस में भी देखने को मिला है। वसई से एक मजदूर को गिरफ्तार किया गया है जिसके अकाउंट में 3 करोड़ 70 लाख रुपए में से 20 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे। बाद में पता चला कि 20 लाख के बदले ₹20000 कमीशन दिया गया था।
बताया गया है कि यह सारा रैकेट दुबई से चलाया जा रहा है। जरूरतमंदों का अकाउंट खोलकर उन्हें पैसे का लालच देकर इस तरह की ठगी को अंजाम दिया जाता है। मामले की जांच जारी है।