Anti-Economic Crime डिपार्टमेंट ने 545 केस दर्ज किया है
दुबई पुलिस की Anti-Economic Crime डिपार्टमेंट ने 545 केस दर्ज किया है। Brigadier Jamal Al Jallaf, Director of the Criminal Investigation Department at Dubai Police ने बताया है कि उन लोगों को टारगेट किया जाता है जो दूसरे पार्टनर के साथ मिलकर क्राइम करते हैं।
बताते चलें कि पुलिस ने कहा है कि इस तरह की इकनोमिक अपराध करने वाले लोगों पर पुलिस की नजर बनी रहती है लेकिन इसके अलावा अगर किसी को इस तरह की घटना के बारे में पता चली तो पुलिस को जरूर इन्फॉर्म करें।
उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों को दुबई पुलिस के स्मार्ट एप्प या 901 पर जरूर करें
आर्थिक उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों को दुबई पुलिस के स्मार्ट एप्प या 901 पर जरूर करें। इसके अलावा पुलिस ने 700,000 पुराना मोबाइल भी जब्त किया है। दुबई इकोनामी की मदद से कई घरों पर छापे भी मारे गए हैं। लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।