प्रवासियों को खाड़ी देश में काम देने के नाम पर ठगी
दुबई समेत खाड़ी देशों में काम करने की इच्छुक भारतीय प्रवासियों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं। अधिकतर कामगार खाड़ी देशों में जाने के लिए एजेंट का सहारा लेते हैं। लेकिन एजेंट उनके साथ धोखाधड़ी कर पैसे लूट लेते हैं और उन्हें फंसा देते हैं। कई बार कामगारों अच्छी सैलरी पर नौकरी का वादा किया जाता है लेकिन उनके हिस्से में धोखे के सिवा कुछ नहीं आता।
इसी तरह के एक मामले में भारतीय प्रवासी को दुबई भेजने के नाम पर ठगी की गई है। दरअसल प्रवासी को दुबई तो भेजा गया लेकिन टूरिस्ट वीजा पर। वहां पर उससे जबरदस्ती काम करवाया गया।
दुबई भेजने के नाम पर एक लाख से अधिक रुपए लिए थे
पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि दुबई भेजने के नाम पर उससे एक लाख से अधिक रुपए लिए गए थे। इसके बाद दुबई ले जाकर अच्छी नौकरी देने के बजाय उसे मजदूरी कराई गई। पीड़ित कामगार किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने घर लौट आया है और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।