मज़ाक-मज़ाक में भेजा झूठा ईमेल
13 साल का एक बच्चा रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुआ। उस पर आरोप है कि उसने दुबई जाने वाली फ्लाइट में बॉम्ब होने की गलत सूचना वाला ईमेल भेजा। डीसीपी (IGI एयरपोर्ट) उषा रंगनानी ने पीटीआई को बताया कि बच्चे ने यह ईमेल “मज़ाक-मज़ाक” में भेज दिया था। आरोपी बच्चे ने अपनी गलती मान ली है।
पिछली घटनाओं से हुआ प्रेरित
इस मामले में दिल्ली एयरपोर्ट डीसीपी ने बताया कि इसी महीने एक और 13 साल का बच्चा टोरन्टो जाने वाली एयर कनाडा फ्लाइट में बॉम्ब होने की झूठी ईमेल भेजी थी। वह बच्चा भी सिर्फ यह देखना चाहता था कि उसे ट्रैक किया जा सकता है या नहीं। इन घटनाओं से प्रेरित होकर इस बच्चे ने भी ऐसा ही किया।
फ्लाइट से पहले मिली धमकी
दुबई जाने वाली फ्लाइट जो सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) से उड़ान भरने वाली थी, तभी यह धमकी भरा ईमेल मिला। जांच के बाद यह धमकी झूठी पाई गई और कोई बॉम्ब नहीं मिला।
जांच और सुरक्षा के साथ कार्रवाई
शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। डीसीपी ने बताया कि सभी गाइडलाइन्स, प्रोटोकॉल और SOPs का पालन किया गया और एक टीम को पिथौरागढ़, उत्तरांचल भेजा गया जहां ईमेल ट्रेस किया गया। बच्चा पकड़ा गया और उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।
माता-पिता से छुपाई जानकारी
पुलिस टीम को बच्चे ने बताया कि उसे पढ़ाई के लिए मोबाइल दिया गया था और उसी से उसने यह ईमेल भेजा और बाद में अपनी आईडी डिलीट कर दी। वह अपने माता-पिता को बताने से डर रहा था।