Dubai flight lands on delhi airport in full emergency. दिल्ली एयरपोर्ट पर कल फुल इमरजेंसी घोषित कर दिया गया. फुल इमरजेंसी घोषित होने के साथ ही किसी भी एयरपोर्ट पर वहां पर park किए हुए विमानों को आसपास से हटा दिया जाता है और अगल-बगल के अस्पतालों को भी स्टैंडबाई मोड में तैयार कर लिया जाता है.
फुल इमरजेंसी घोषित होते ही शुरू हो जाता है यह सारा काम.
जब भी एयरपोर्ट पर फूल इमरजेंसी की घोषणा होती है तब एयरपोर्ट के सारे दल प्राथमिकता से फूल इमरजेंसी में लैंड होने वाले विमान को वरीयता देते हैं. सुरक्षा व्यवस्थाएं, दमकल विभाग के साथ-साथ सिविल एवियशन डिपार्टमेंट इत्यादि को सतर्क कर दिया जाता है.
फुल इमरजेंसी की घोषणा तब की जाती है जब विमान में गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. इस दरमियान विमान को लैंडिंग कराने के लिए इसे सबसे प्रमुख प्राथमिकता में लिया जाता है.
दिल्ली से उड़े फ्लाइट को लेकर हुआ फुल इमरजेंसी घोषित.
दिल्ली से संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर जा रहे हैं Fedex के कार्गो विमान की टक्कर 1000 फीट पर एक पक्षी से हो गया जिसके वजह से सामने के शीशे पर दरार आ गई. पायलट ने तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट को इसके लिए सूचित किया और दिल्ली एयरपोर्ट ने इसे अति गंभीर मामला लेते हुए एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दिया और इसी क्रम में 10:40 सुबह में इस विमान को सुरक्षित उतार लिया गया.