दुबई के नौकरी के नाम पर फंसाया
दुबई में नौकरी का लालच देकर मासूम भारतीय प्रवासियों को फंसाना आम बात हो चला है। हाल ही में एक व्यक्ति के साथ ऐसी ही घटना हुई है। अमरिया क्षेत्र के रहने वाले तहसीम अहमद के साथ नौकरी के नाम पर ठगी की गई है। पीड़ित ने बताया कि वह उत्तराखंड के एक मॉल में काम करते थे वहीं पर आरोपी से मुलाकात हुई थी।
बाइक राइडर की नौकरी का किया वादा, 60 हज़ार रुपए प्रति माह देने का किया दावा
इसी दौरान आरोपी ने तहसीम को बताया कि दुबई में उसका भाई कंपनी चलाता है। अगर वह चाहे तो अच्छी नौकरी दिला सकता है। पीड़ित को बाइक राइडर की नौकरी देने का दावा किया गया और कहा गया कि उसे काम के बदले में 60 हज़ार रुपए मासिक वेतन भी दिया जाएगा।
जब पीड़ित को जॉब अच्छी लगी तब बताया गया कि दुबई भेजने के लिए साढ़े चार लाख रुपए का खर्च आएगा। 16 जून 2022 को टिकट भी कन्फर्म कर पीड़ित को दुबई भेज दिया गया।
दुबई में नियोक्ता ने छीन लिया पासपोर्ट
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित के साथ दुबई में बहुत खराब बर्ताव किया गया। दुबई में नियोक्ता ने पीड़ित का पासपोर्ट जमा करा लिया और उसे कई महीनों से वेटन भी नहीं दिया। पीड़ित बड़ी मशक्कत के बाद 8 जनवरी को वापस भारत लौटा और पुलिस कोर्ट में शिकायत दर्ज न होने पर सीजेएम में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।