संयुक्त अरब अमीरात में प्रवासियों के लिए अलग अलग तरह की वीजा सेवा प्रदान की जाती है। उन्हीं में से एक है फ्रीलांस वीजा की सेवा जिसकी मदद से प्रवासियों को बिना किसी परेशानी के अलग अलग प्रोजेक्ट में काम करने की अनुमति मिल जाती है। लेकिन प्रवासियों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए लाइसेंस भी होना चाहिए।
दुबई में कैसे मिलता है फ्रीलांस वीजा?
किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए प्रवासी के पास लाइसेंस का होना जरूरी है। इसके बाद अपने नाम पर बिजनेस भी कर सकते हैं। लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाईन या फिर customer service centre से पूरा किया जा सकता है, जिसके लिए दो दिन का समय लगता है।
कितना लगता है वीजा के लिए शुल्क?
अगर कोई व्यक्ति वीजा के लिए ऑनलाईन आवेदन करना चाहता है तो आसानी से आवेदन कर सकता है। Permit fees के तौर पर Dh7,500 का भुगतान, Knowledge Dirham के तौर पर Dh10 का भुगतान और Innovation Dirham के तौर पर Dh10 का भुगतान करना होगा।