दुबई में एक एशियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 89 grams ड्रग बरामद किया गया है। दुबई क्रिमिनल कोर्ट के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी के पास से ड्रग बरामद किया गया है और उसे जेल की भी सजा दी जाएगी।
आरोपी के खिलाफ मिली थी शिकायत
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही General Department of Anti-Narcotics की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी के पास से हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए गए हैं। आरोपी की उम्र 38 वर्ष बताई जा रही है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि वह ड्रग अपने पर्सनल उसे के लिए उसने रखा था। उसने बताया कि इस ड्रग को उसने व्हाट्सएप के जरिए ही खरीदा था। फिर बैंक ट्रासंफर के द्वारा ही पेमेंट किया गया था। आरोपी को 3 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। आरोपी को जेल की सजा के बाद उसे डिपोर्ट कर दिया जाएगा।