दुबई के सैर के इच्छुक यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी टूर पैकेज लेकर हाज़िर है। नए साल के मौके पर अगर आप दुबई यात्रा की पैकनिंग कर रहे तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। IRCTC के द्वारा टूर पैकेज की घोषणा कर दी गई है। DAZZLING DUBAI EX DELHI (NDO22A) के तहत यात्रियों को दुबई के अलग-अलग स्थान पर घूमने का मौका मिलेगा।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रातों का होगा। DELHI-SHARJAH के लिए यात्रा की शुरुआत 16 जनवरी 2025 से की जाएगी। वहीं दूसरी यात्रा 21.01.2025 से शुरू की जाएगी। किराए की बात करें तो प्रति व्यक्ति सिंगल ऑक्यूपेंसी का किराया 129600 रुपए, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 109600 रूपए और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 106800 होना चाहिए।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
यात्रियों Burj Khalifa , Miracle Garden , DhowCruise Ride , Gala Dinner, Hindu Temple और अबू धाबी के अलग अलग स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा।
इन बातों का रखें ख्याल
- यात्री का पासपोर्ट की वैद्यता कम से कम 6 महीने की होनी चाहिए।
- पासपोर्ट परसों नाम होना चाहिए
- Self Declaration Form भरना होगा।
- Pre-Existing Disease Form डिटेल भी भरना होगा।
Visit the picturesque skyscraper city- Dubai with IRCTC’s 5N/6D tour package. Hurry! Make reservations for this tour now https://t.co/ZTvGP5zMEy
(packageCode=NDO22A)#IRCTCForYou #IRCTCAt25 #ThinkTravelThinkIRCTC #TravelDubai #VisitDubai #ExploreDubai #TravelPackage pic.twitter.com/QYEXgrnoSA
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 13, 2024