खाड़ी देशों में बड़ी संख्या में काम करते हैं कामगार
भारी मात्रा में भारतीय कामगार खाड़ी देशों में काम करते हैं। प्रवासी कामगार वहां पर काम करने के लिए एजेंट से संपर्क कर नौकरी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं और फिर वीजा और पासपोर्ट लेकर वहां काम पर चले जाते हैं। लेकिन कई बार इन एजेंटों के द्वारा यात्रियों के साथ ठगी की घटनाएं भी सामने आती है।
एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि आरोपीय टूर और ट्रैवल कंपनी में दुबई भेजने के नाम पर 17 करोड़ 34 लाख रुपए ले लिए लेकिन सारा पैसा लेने के बाद तीनों आरोपी खुद ही विदेश भाग गए हैं।
बिजनेस पार्टनर बनाने के नाम पर की गई ठगी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि पीड़ित को बिजनेस पार्टनर बनाने के नाम हो करोड़ों रुपए लेकर ठगा गया है। आरोपी ने कहा था कि दुबई में उनका बिजनेस है। पीड़ित महिला ने आरोपियों को पैसे दे दिए लेकिन बाद में पता चला कि वह पैसे लेकर खुद ही दुबई भाग गए।