संयुक्त अरब अमीरात के दुबई प्राधिकरण में अपने फैसले को बदलते हुए नया फैसला जारी कर दिया है. हाल ही में फैसला किया गया था कि भारत का विदेशों से रेजिडेंट परमिट रखने वाले यात्री दुबई आ सकते हैं और उसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार के परमिट लेने की जरूरत नहीं है हालांकि कोविड-19 जांच रिपोर्ट होना आवश्यक था.
अभी दुबई में प्राधिकरण में इस फैसले को बदल दिया है और कहां है कि कोई भी वापस आने वाला व्यक्ति बिना Federal Authority for Identity and Citizenship (ICA) or the General Directorate of Residency and Foreign Affairs (GDRFA) Approval के वापस नहीं आ सकता है. उन्हें हर हाल में इन दोनों में से किसी एक का भी APPROVAL होना ज़रूरी हैं.
इस बाबत एयरपोर्ट पर पहुंचे हवाई यात्री को एयर इंडिया एक्सप्रेस में दुबई जाने वाले सारे यात्रियों को जानकारी दी.
ट्विटर पर अधिकारिक जानकारी देते हुए संबंधित विभाग ने कहा है कि दुबई का रेसिडेंट वीज़ा रखने वाले सारे यात्री दुबई आने से पहले GDRFA का अप्रूवल और अनुमति ज़रूर लें.GulfHindi.com