मेट्रो का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप मेट्रो का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है। Roads and Transport Authority (RTA) ने इस संबंध में नया गाइडलाईन जारी किया है जिसमें बताया गया है कि Dubai Metro और Dubai Tram में अब e-scooters को ले जाने की अनुमति नहीं है।
यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि मेट्रो में अब स्कूटर ले जाने की अनुमति नहीं है यानी कि ऐसे स्कूटर जिनमें बैटरी का इस्तेमाल होता है उसे मेट्रो में एंट्री की अनुमति नहीं है।
Foldable cycles को ले जाने की अनुमति है
यात्रियों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि मेट्रो में ई स्कूटर की तो अनुमति नहीं है लेकिन Foldable cycles ले जाने की अनुमति है। इस तरह के साइकिल में किसी तरह की बैटरी नहीं होती है। इसलिए इसे मेट्रो में ले जाने की अनुमति है। इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि मेट्रो के अंदर तो ई स्कूटर ले जाने की अनुमति नहीं है लेकिन Metro footbridge पर ई स्कूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।