नए निर्देश जारी किए गए हैं
दुबई आवागमन के लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं। इस निर्देश के अनुसार यह कहा गया है कि यूएई citizens को केवल दुबई में प्रवेश के बाद ही को रोना पीसीआर टेस्ट कराने की आवश्यकता है चाहे वह किसी भी देश से क्यों नहीं आए हो।
वहीं यूएई residents, GCC citizens और दुबई में आने वाले यात्रियों के लिए अलग नियम है
इन सारे लोगों को Pre travel PCR test करवाने की आवश्यकता होगी। वहीं यात्री के देश के हालात को देखते हुए दुबई में प्रवेश के बाद दुबारा कोरोना पीसीआर टेस्ट करने के लिए भी कहा जा सकता है।
यह समझ लें कि कोरोना पीसीआर टेस्ट की वैधता 96 घंटे से घटाकर 72 घंटे कर दी गई है।