एक नजर पूरी खबर

  • दुबई में एक दिन में तीन में बड़े सड़क हादसे
  • हादसे में एक की मौत, पांच लोग घायल
  • तेज रफ्तार के कारण हुए सभी हादसे

 

दुबई में एक दिन में तीन सड़क हादसे हुए, जिसमें एक की मौत और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बात की सूचना दुबई के आलाधिकारी ने साझा की है।

 

दुबई पुलिस में ट्रैफिक डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर कर्नल जुमा सलेम बिन सुवैदन के मुताबिक शनिवार दोपहर 3 बजे, एक सेडान कार ने शेख जायद रोड पर दूसरे वाहन से टक्कर मार दी। इस हादसे में वाहन पलट गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

 

वहीं दूसरा हादसा शनिवार की रात 11 बजे अल खिल रोड पर हुआ, जिसमें एक वाहन और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार को गंभीर चोटे आई।

 

वहीं इससे पहले शनिवार को सुबह 6:30 बजे, दुबई पुलिस के एक वाहन और बस के बीच दुर्घटना हो गई। इस दौरान ड्राइवर ट्रेफिक नियम का उल्लंघन कर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था, जिस कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे में बस में बैठे लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इसके बाद घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment