नई पार्किंग सेवा का दिया जा रहा है लाभ
दुबई में पार्किंग को लेकर नई सेवा शुरू करने की बात कही गई है। Road and Transport Authority ने कहा है कि अमीरात में नया पार्किंग सेवा दिया जाएगा। कहा गया है कि जो भी नागरिक इस सेवा का लाभ उठाना चाहता है उसी स्पेशल परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
यह निशुल्क सेवा निवासी के घर से 500 मीटर के अंदर सभी पेड पब्लिक पार्किंग इलाके में उपलब्ध होगा। जो भी इसका लाभ उठाना चाहता है उसे RTA website पर आवेदन करा लेना होगा।
ऑनलाईन आवेदन के लिए किन कागजात की होगी जरूरत?
ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक के पास Emirates ID, एक वैध Ejari और वाहन के ऑनरशिप की जरूरत होगी। घर के साइज के हिसाब से मुफ्त परमिट की व्यवस्था की जाएगी।
कितने दिन में मिल जायेगा परमिट?
यह परमिट प्रक्रिया दो वर्किंग डे के अंदर कर दी जाएगी। इसके बाद अगर एप्लीकेशन अप्रूव हो जायेगा तो परमिट ऑनलाइन ईमेल के जरिए भेज दिया जाएगा।