किसी भी व्यक्ति को प्लास्टिक के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी
दुबई में आप किसी भी व्यक्ति को प्लास्टिक के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी क्योंकि एक जून 2024 से सभी तरह के सिंगल यूज प्लास्टिक बैग पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जा रही है। सभी नागरिकों और प्रवासियों को इस नियम का पालन जरूर करना चाहिए।
क्राउन प्रिंस Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum के द्वारा जारी किए गए रेजोल्यूशन के अनुसार सिंगल उसे प्लास्टिक बैग पर 1 जनवरी 2024 से ही पाबंदी शुरू कर दी गई है। वर्ष 2023 के Executive Council Resolution No. (124) के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कोशिश की जा रही है।
1 जून 2024 से किन प्लास्टिक पर लगा दिया जाएगा बैन?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 1 जून 2024 से 57 micrometres thick या इससे कम माइक्रोमीटर थिक सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। सभी से इन नियमों के पालन की अपील की गई है।