कीमती सामान टैक्सी में छूट जाए तो घबराएं नहीं
दुबई में अगर आप अपना कीमती सामान टैक्सी में ही भूल जाते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें यात्रियों का कीमती सामान टैक्सी में ही छूट गया था लेकिन सुरक्षित तरीके से उन्हें लौटा दिया गया है। इसलिए ऐसा कहा गया है कि टैक्सी में कोई भी कीमती सामान छूट जाए तो परेशान न हो बल्कि सही तरीका अपना कर सारा सामान वापस पा सकते हैं।
दुबई Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि टैक्सी में कोई सामान को जाने के बाद यात्रियों को इसकी शिकायत आरटीए के ‘S’hail’ app पर कर सकते हैं।
ऐप के जरिए कर सकते हैं शिकायत
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Metro, Tram, taxis, buses या marine transport से यात्रा करने पर अगर आपका कोई सामान को जाता है तो तुरंत इसकी शिकायत ऐप के जरिए कर सकते हैं। आइटम मिलने के बाद एसएमएस के जरिए सूचना दी जाती है। साथ ही टैक्सी ड्राइवर का नंबर भी दिया जाता है। करीब 10 दिनों के अंदर सामान ढूंढकर दे दिया जाता है।