दुबई में ऑन-ड्यूटी पुलिस अधिकारी के साथ की बदसलूकी
दुबई में रह रहे दो लोगों को पुलिस ऑफिसर से बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। Police officer ने बताया कि 12 जून की सुबह लगभग 3:30 बजे Palm Jumeirah से public disturbance की शिकायत आई। वॉचमैन ने बताया कि अपार्टमेंट के 4th floor से शोर-शराबे की आवाज आ रही हैं।
पुलिस ऑफिसर को दी बर्खास्त करने की धमकी
जब Police officer हालात का जायजा लेने पहुंचे तो एक महिला ने दरवाजा खोलते ही अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। जब पुलिस ऑफिसर ने उन्हें शांत होने के लिए कहा तो उन्होंने उनके मुंह पर थूक दिया। उसके बाद कमरे से एक और व्यक्ति ने आकर वीवीआइपी संपर्क का हवाला देते हुए पुलिसमैन को बर्खास्त करने की धमकी भी दी।
बदसलूकी की रिपोर्ट दर्ज, मिलेगी उचित सजा
मामला Al Barsha पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों की पहचान 38 वर्षीय यूरोपीय महिला, जो कि मैनेजर है और उसके दोस्त, 34 वर्षीय अरब कर्मचारी के रूप में हुई है। वकील ने बताया कि उस वक्त दोनों ने शराब पी रखी थी। Watchman ने बताया कि वो ऊँची आवाज में गाने बजा रहे थे। जब आवाज कम करने के लिए कहा तो बात नहीं मानी। फिलहाल मुकदमा 22 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।GulfHindi.com