And Indian expat returning from Dubai has been arrested at Chennai airport. Know more about the complete details in Hindi with gulfhindi.com team
दुबई से भारत आने का सिलसिला लोगों का जारी है. लोग वंदे भारत मिशन के फ्लाइट के तहत लगातार संयुक्त अरब अमीरात के साथ-साथ अलग-अलग देशों से वापस आ रहे हैं. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर अभी सामने आई है.
दुबई से चेन्नई के लिए उड़े हुए एक फ्लाइट में एक प्रवासी अपने साथ लिमिट से ज्यादा सोना अपने साथ ले आया है जिसके बाद चेन्नई हवाई अड्डे पर तैनात कस्टम के अधिकारियों ने आज सोमवार को उसे तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
चेन्नई हवाई अड्डे पर पकड़े गए व्यक्ति के पास से कुल मिलाकर 1.85 किलो सोना मिला है और इसकी बाजार में मौजूदा कीमत 97.7 लाख रुपए है.
अगर आप दुबई अरब देश से आ रहे हैं तो आप ₹100000 तक के ज्वेलरी या सोना अपने साथ लेकर आ सकते हैं इससे ज्यादा अगर आप लेकर आ रहे हैं तो उसके लिए आपको कस्टम शुल्क चुकाना होता है.
GulfHindi.com