मूल रूप से हिमाचल प्रदेश का निवासी व कपड़ा कारोबारी बलविंदर ने पहाड़गंज के लाल हवेली होटल में अपने पगड़ी के जरिए फां”. सी का फं”. दा तैयार कर फां”. सी लगाकर अपनी जा”. न दे दी।वो दुबई में करता था।
खाने का आर्डर नहीं दिया तो होटल कर्मचारी को हुआ शक
बता दे कि शुक्रवार को सुबह और दोपहर में खाना का कोई आर्डर नहीं दिया। जिसके बाद होटल कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जल्द पहुंचकर कर उसे आरएमएल अस्पताल ले गई जहां उसे मृ’. त घोषित कर दिया गया।
मिला 10 पेज का सु”. सा”. इड नोट
पुलिस को 10 पेज का सु”. सा”. इड नोट भी मिला है जिसमें उसने अपने परिवार से माफी मांगते हुए लिखा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। उसके परिवार में पत्नी, तीन बच्चे और उसका भाई है।
आर्थिक स्थिति ठीक न होना हो सकती है वजह
पिछले 10 सालों से दुबई नहीं हो रहा था। वो तीनों लोगों के साथ गुरुवार को दिल्ली आया था और होटल में उसने अपने लिए एक अलग कमरा बुक कराया था। पुलिस को शक है कि सु”. सा”. इड की वजह आर्थिक स्थिति ठीक न होना हो सकती है।GulfHindi.com