दुबई से आने वाले भारतीय प्रवासी को गिरफ़्तार किया गया.

शरीर में 10 लाख 44 हजार 110 रुपए का सोना छिपा कर लाया यात्री पकड़ा गया। एयरपोर्ट कस्टम ने इस यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह सफलता डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा की टीम को मिली है।

शाम को फ़्लाई दुबई की फ़्लाइट से आया था प्रवासी लखनऊ.

उन्होंने बताया कि यात्री दुबई से आया था। शाम को आई फ्लाई दुबई की उड़ान संख्या एफजेड 8395 से आए इस यात्री के पास से 198.500 ग्राम सोना बरामद हुआ है। जब यात्री विमान से उतरे तो कस्टम के एसीएस एपी सिंह, सुमन देवी, विमल श्रीवास्तव, एसीओ कपूर सिंह, आयातुल्ला खां और गौरव जांच के लिए मौजूद थे।

चेहरे पर घबराहट से पुख्ता हुआ शक
यात्री के चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही थी। उसकी चाल ढाल भी अजीबो गरीब थी। ऐसे में उसको दो बार स्कैनर के सामने से गुजारा गया। स्कैनर की छवि में साफ हो गया कि यात्री ने सोने को अपने शरीर में छिपा रखा है। इसके बाद पूछताछ में यात्री ने सच बता दिया। उसने सोने को एक स्टिक के आकार में ढलवाया। उसके बाद उसे पीले सैलो टेप में लपेटकर कमर के नीचे छिपा दिया था।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.