अगर आप भारत के दुबई की यात्रा कर रहे हैं तो ध्यान दें एयर इंडिया एक्सप्रेस में एक नया गाइडलाइन जारी करते हुए ट्वीट किया है और कहा है कि भारत से दुबई की यात्रा करने वाले निम्नलिखित लाइव टेस्ट सेंटर से कोरोना का जांच करवा कर सर्टिफिकेट लेना आवश्यक है.
#FlyWithIX : Attention ⚠️
— Air India Express (@FlyWithIX) September 27, 2020
Here's an important update regarding the RT-PCR test report to be carried by passengers traveling to Dubai. pic.twitter.com/eJCcklxM3t
एयर इंडिया एक्सप्रेस के एकाएक नए-नए गाइडलाइन जारी करने की वजह से ट्विटर पर लोगों ने काफी गुस्सा भी जाहिर किया जिसमें कहा कि यह एयरलाइंस एकदम बेटी का कार्य कर रही है एकाएक कभी भी यह नई गाइडलाइन की जानकारी दे दे रही है जिसका खामियाजा यात्रियों को बुक किए हुए टिकट के कैंसिल होने तक भुगतना पड़ रहा है.
एक यूजर ने यह भी लिखा है कि एयरलाइन नया-नया गाइडलाइन जारी कर दिया है और इसके बाद जब टिकट पर यात्रा यात्री नहीं कर पाते हैं तब भी नहीं देती है और इसे यात्री की गलती बताते हुए पैसे हड़प लेती है.