अचानक से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को उतारा गया घरेलू टर्मिनल पर
दुबई से मुंबई आने वाले यात्रियों के साथ अचानक से ऐसी असमंजस की स्थिति सामने आ गई जिसका उन्होंने कभी सोचा नहीं था। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दुबई से मुंबई आए यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर उतरना था लेकिन गलती से उन्हें घरेलू टर्मिनल पर उतार दिया गया था।
बताते चलें कि इस दौरान यात्रियों का इमिग्रेशन प्रोसेस भी पूरा नहीं किया गया। प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है कि रविवार 4 फरवरी को Vistara flight UK 202 दुबई से मुंबई आई थी। लेकिन विमान को अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के स्थान पर घरेलू टर्मिनल पर उतार दिया गया था।
BCAS ने कहा है कि मामले की जांच की जायेगी
वहीं Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस मामले की जांच की जाएगी। यह मामला सुरक्षा में चूक को दर्शाता है। एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ मिलकर मामले की जांच की जायेगी।
Vistara airlines major goof up/ security breach
All pax arrived right now from dubai UK202 have been dropped off by bus to the domestic terminal gate bypassing all immigration/ customs & directly at luggage belt
No staff here even knows how to deal with this. @DGCAIndia 🤷♂️ pic.twitter.com/Tdj0itBdHY— IdiotsOnIndianRoads (@IdiotsRoads) February 4, 2024