दुबई के मशहूर Palm Jumeirah में समंदर के बीच फैला एक सपना है — शाहरुख़ ख़ान का विला। नाम है ‘Jannat’, और ये कोई आम घर नहीं… ये वो जगह है जहाँ कांच की दीवारें समुद्र से बातें करती हैं और सुबह की धूप लहरों पर नाचते हुए कमरे में दाख़िल होती है।
इस शाही घर में 6 मेगा साइज बेडरूम, डायरेक्ट प्राइवेट बीच, प्राइवेट स्विमिंग पूल, दो ऑटो-गैरेज, और करीब 14,000 Sq.ft की शानदार जगह है। आज इसकी कीमत लगभग ₹100 करोड़ से भी ऊपर आँकी जाती है। गौरी खान ने खुद इसका इंटीरियर डिज़ाइन किया है, इसलिए इसमें लक्ज़री + क्लास + पर्सनल टच, सब कुछ एक साथ मिलता है।
💎 Nakheel ने 2007 में दिया था यह ‘तोहफ़ा’
ये विला शाहरुख़ को 2007 में दुबई की टॉप रियल एस्टेट कंपनी Nakheel PJSC ने गिफ्ट किया था। वजह?
-
शाहरुख़ उस समय दुबई टूरिज़्म के ग्लोबल फेस बन रहे थे
-
अरब दुनिया में उनकी पॉपुलैरिटी आसमान पर थी
-
दुबई को एक ग्लोबल ब्रांड बनाने में SRK का बड़ा रोल माना गया
यही कारण था कि K-Frond पर इस विला की ऑफिशियल Gift Deed खुद Nakheel के चेयरमैन सुल्तान अहमद बिन सुलायम ने उन्हें दी।

🧾 इस गिफ्ट पर भारत सरकार ने नोटिस भी भेजा था!
जब इतनी बड़ी प्रॉपर्टी गिफ्ट हुई, तो भारत में IT डिपार्टमेंट ने टैक्स इन्वेस्टिगेशन शुरू की, लेकिन बाद में कोर्ट ने साफ कहा —
👉 “यह एक पर्सनल गिफ्ट है, प्रमोशन और संबंधों के तहत दिया गया। इसमें कोई अनियमितता नहीं।”
इस फैसले के बाद मामला बंद हो गया।
🏖️ आज भी शाहरुख़ का दूसरा घर — और दुबई की शान
SRK कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि दुबई उनका second home है।
अक्सर जब वो फैमिली के साथ ब्रेक लेते हैं, तो ‘Jannat’ में वेकेशन-मूड में दिखाई देते हैं।
Palm Jumeirah के लोग मज़ाक में कहते हैं —
“यहाँ की लहरें भी शाहरुख़ का नाम जानती हैं।”




