इस वक़्त जहाँ विश्व के सारे देश मोटा मुनाफ़ा कोरोना वायरस के दरम्यान मेडिकल सुविधाएँ या चीज़ें बेच कर कमाने में लगे हुए हैं वहीं संयुक्त अरब अमीरात का लिया हुआ नया फ़ैसला सच में सबके दिलों में दुबई और दुबई के शेख के दूरदर्शिता को दर्शाता हैं.
संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में एक और नया फैसला लिया है जो कि शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम के मीटिंग के दौरान पारित किया गया.
नए फैसले के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात में चिकित्सा उपकरण जैसे फेस मास्क, एयर प्यूरीफायर, हैंड सैनिटाइजर इत्यादि अब संयुक्त अरब अमीरात में लगने वाले वैट टैक्स से मुक्त हो जाएंगे अर्थात इन पर अब कोई भी टैक्स नहीं लगेगा.
यह निर्णय संयुक्त अरब अमीरात में कोरोनावायरस को काबू में करने के लिहाज से लिया गया है ताकि जीवन रक्षक मूलभूत चीजें लोगों को बिना टैक्स के उपलब्ध रहे.GulfHindi.com