नया फेस्टिव सीजन हुआ शुरू
संयुक्त अरब अमीरात में डिस्काउंट ऑफर्स के साथ नया फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। ठंड में Dubai Shopping Festival की शुरुआत हो चुकी है जिसकी मदद से आप काफी कम कीमत में कई प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। 8 दिसंबर से Dubai Shopping Festival की 29th edition की शुरुवात होने वाली है। इस सीजन के दौरान कई प्रॉडक्ट्स पर छूट के साथ ऑफर्स दिया जायेगा।
कब तक चलेगा यह Dubai Shopping Festival ?
बताते चलें कि यह Dubai Shopping Festival 8 दिसंबर 2023 से शुरू होने वाला है और 14 जनवरी 2024 तक चलेगा। इस दौरान ग्राहकों को कई तरह के इनाम जीतने का भी मौका मिलेगा। बंपर डिस्काउंट के साथ इनाम ऑफर्स और सोने जैसे उपहार भी जीतने को मिलेगा।
25 किलो सोना जीतने का मौका
Dubai Jewellery Group की तरफ से एक अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें Dh500 या इससे अधिक की खरीददारी करने वाले ग्राहकों को 25 किलो सोना जीतने का मौका होगा। वहीं 200 विजेताओं को 10 ग्राम सोना देना होगा।