पटना में अलग अलग कांसेप्ट के साथ चाय के दुकानों की होड़

बिहार की राजधानी पटना में चाय की दुकानों का अलग अलग कांसेप्ट सामने आ रहा है। कमांडो चाय, बेवफा चाय वाला, ग्रेजुएट चाय वाली, आत्मनिर्भर चाय वाला का दुकान खुला है। यहां लोग चाय पीना काफी पसंद भी करते हैं। इस दिनों पटना में चाय का कंपटीशन बढ़ गया है और इस फील्ड में आ रहे नए युवा इस खोज में हैं कि ग्राहकों को कैसे आकर्षित किया जाए।

दुबई से आया चाय वाला

इस बार दुबई रिटर्न्स चायवाला दुकान (Dubai Returns Chaiwala) की चर्चा सबकी जुबान पर है। कृष्णापुरी चिल्ड्रन पार्क के पास लगी इस दुकान में आप चाय पीने के बाद कप खा सकते हैं। जिस कप में आपको यहां चाय दिया जाता है वह वेफर का बना होता है। इसकी कीमत 20 रुपए है, दुकान के मालिक कमाई का 20 फीसदी दान भी करते हैं।

कप वनीला और चॉकलेट फ्लेवर में आता है

इस चाय दुकान के मालिक तारेश श्रीवास्तव पहले दुबई रहते थे और कुछ ही महीने पहले पटना आए हैं। यहां पर उन्होंने रोजगार के लिए कुछ करने का सोचा। उन्होंने एक अलग ही कांसेप्ट के साथ अपनी चाय की दुकान खोली। देखते देखते उनकी चाय की दुकान चल पड़ी। लोगों को यह कांसेप्ट खूब भाया, वहीं लोग इसे पहली बार टेस्ट करने के लिए भी उत्साहित रहते हैं।

खासकर जो छात्र एग्जाम देने के लिए पटना आते हैं वह एक बार इसका स्वाद जरूर चखना चाहते हैं। चाय का कप वनीला और चॉकलेट फ्लेवर में आता है जिसे चाय पीने के बाद लोग खाकर खुश हो जाते हैं।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment