दुबई दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. आज ये एक वैश्विक शहर और व्यापार का प्रमुख केंद्र बन गया है. दुनिया का हर बड़ा ब्रांड आपको इस शहर में मिल जाएगा. यही वजह है कि यहां हर साल हज़ारों पर्यटक घूमने आते हैं.

 

मगर आज से महज़ 40-50 साल पीछे जाएंगे, तो आपको अलग ही क़िस्म का दुबई नज़र आएगा. वो दुबई, जहां आपको एक उभरता शहर और कबीलाई ज़िंदगी एक साथ देखने को मिलेगी. आज हम आपको पुरानी और दुर्लभ तस्वीरों के ज़रिए, उसी दुबई की सैर कराएंगे.

1. 1970 के दशक में प्लेन से उतरकर इस तरह जाते थे यात्री

Passengers
Source: reckontalk

2. पंद्रह साल की उम्र में शेख मकतूम बिन राशिद

Sheikh Maktoum Bin Rashid
Source: reckontalk

3. 1964 में डेरा संयुक्त अरब अमीरात का वाणिज्यिक केंद्र था

Dubai,
Source: stepcdn

4. 1960 के दशक में दुबई से गुज़रता ऊंटों का कारवां

Camel caravan
Source: reckontalk

5. 1978 में निर्मित होने से पहले जुमेराह मस्जिद

Jumeirah Mosque
Source: reckontalk

6. दुबई के सबसे पुराने पारंपरिक बाजारों में से एक अल-नैफ सूक- 1960

al-Naif souq
Source: reckontalk

7. पोर्ट राशिद पर सीमेंट उतारते हुए लोग. 1966 में दुबई में तेल की खोज और शहर के विस्तार की योजना के चलते सीमेंट की मांग तेज़ी से बढ़ी थी.

Cement Wharf
Source: reckontalk

8. दुबई क्रीक, कभी ये मोतियों के व्यापार का केंद्र था

Dubai
Source: reckontalk

9. मार्च 1949 में खुदरा विक्रेताओं के लिए आया सामान

Dubai
Source: reckontalk

10. 1972 में दुबई में अल मकतूम ब्रिज पर ऊंट से जाते लोग.

Al Maktoum Bridge
Source: reckontalk

11.सूखी जड़ी-बूटी और नींबू बेचने वाले शख़्स की हुक्की पीते हुए एक तस्वीर

shisha pipe
Source: reckontalk

12. दुबई को 1833 में बानी यास जनजाति के 800 सदस्यों द्वारा बसाया गया था, जो क्रीक द्वारा बनाए गए प्राकृतिक बंदरगाह से आकर्षित हुए थे. ये इलाका मोतियों और फ़िशिंग का केंद्र बन गया था.

harbour
Source: reckontalk

13. 1960 के दशक में दुबई क्रीक साइड

Bur Dubai Creek side
Source: reckontalk

14. 1950 के दशक में पाम आइलैंड ऐसा नज़र आता था.

undeveloped port
Source: reckontalk

15. शेरेटन दुबई क्रीक होटल और टावर्स – 1978

Dubai Creek
Source: reckontalk

16. 10 साल की उम्र में अपने हंटिंग कोच के साथ शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम.

Hunting Coach
Source: reckontalk

17. जब 1965 में एक नया रनवे खोला गया, तो सबसे पहले मिडिल ईस्टर्न एयरलाइंस के प्लेन ने लैंडिंग की थी.

Middle Eastern Airlines
Source: reckontalk

18. 1960 के दशक में दुबई के डाउनटाउन में एक ओपेन मार्केट.

downtown Dubai
Source: reckontalk

19. एक घर के बाहर संगीत बजाता बेडौइन का एक समूह. दुबई कभी बेडौइन जनजातियों का देश था, जो मछली पकड़ने और मोती की खोज करके जीवन यापन करते थे.

Bedouin tribes
Source: reckontalk

20. 1980 के दशक में दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

Dubai World Trade Centre

 

दुबई प्रवासी कामगारों के योगदान को भलीभांति समझता है और इसी के वजह से हमेशा अपने सारे रणनीतियों में प्रवासी कामगारों को और प्रवासियों को तवज्जो देता है. यह यहां के शेख  के दूरगामी सोच का नतीजा भी है कि आज दुबई सबसे कम समय में सबसे तेजी से प्रगति करने वाला जगह बन गया है.

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.