शनिवार को भारतीय पुलिस के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि दुबई से जयपुर जा रही विमान को बम से उड़ानें की धमकी मिली है। बम की धमकी मिलने के बाद इसे जयपुर में लैंड कराया गया। Air India की इस फ्लाईट में 189 यात्री सवार थे।
कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं किया गया है
पुलिस के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Flight IX-196 दुबई से जयपुर आ रही थी। इसी दौरान विमान को बम से उड़ानें की धमकी मिली। आनन फानन में विमान की लैंडिंग Jaipur International Airport पर 1.20am में कराई गई है। पिछले कुछ दिनों में इस तरह की घटनाएं लगातार से आ रही हैं।
भारतीय एयर सेवाओं के साथ लगातार हो रहे इस तरह के मजाक चिंता का विषय है। सरकारी और सिविल एविएशन अधिकारियों के द्वारा इन मामलों में जांच की जा रही है। अधिकारियों के द्वारा यह चेतावनी की गई है कि सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।