वन्दे भारत मिशन के तहत क़रीब 18 flight की घोषणा की गयी हैं. फ़ेज़ 2 की जानकारी सरकार ने साझा की हैं. इनमे से 13 flight सीधा केरल राज्य के लिए जाएगी.

16 मई से 23 मई के बीच 3000 भारतीय नागरिकों को वापस देश ले ज़ाया जाएगा.

  1. 16 मई के दिन पहली सेवा दुबई से कोच्चि के लिए और अबुधाबी से तिरुवनंतपुरम और कोझिकोड के लिए जाएगी.
  2. 17 मई को दुबई से कुच्ची कन्नूर और अबुधाबी से कोच्चि के लिए जाएगी.
  3. 18 मई को दुबई से मैंगलोर और अबुधाबी से कोच्चि के लिए फ़्लाइट जाएगी.
  4. 19 मई को दुबई से दिल्ली और भुवनेश्वर के लिए फ़्लाइट जाएगी इसके साथ ही अबू धाबी से विशाखापटनम के लिए भी फ़्लाइट जाएगी.
  5. 20 मई को दुबई से कोच्चि के लिए फ़्लाइट जाएगी.
  6. 21 मई को दुबई से तिरुअनंतपुरम के लिए एक फ़्लाइट जाएगी.
  7. 22 मई को दुबई से हैदराबाद और कोच्चि के लिए फ़्लाइट जाएगी
  8. 23 मई आख़िरी दिन को दुबई से तिरुवनन्तपुरम और कोझिकोड के साथ साथ अबुधाबी से कन्नूर के लिए फ़्लाइट जाएगी.


इन सारे फ़्लाइट तो मैं जाने के लिए नागरिक को अपने दूतावास के डेटाबेस में ख़ुद को रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके उपरांत दूतावास के द्वारा जारी किए गए लिस्ट के अनुरूप एयरलाइन कंपनी से टिकट लेना होगा तब पश्चात एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही था क्वारंटाइन के लिए पैसे चुकाने होंगे और 14 दिन का क्वारंटाइन वक़्त गुज़ारना होगा.GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment