कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी का ‘मिशन वंदे भारत’ तैयार हुआ है। मिशन के दूसरे चरण के अंत में 12 फ्लाइट्स विभिन्न देशों से जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर उतरेंगी।

जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स उतरने का सिलसिला अगले सप्ताह से शुरू होगा।
मिशन वंदे भारत के तहत अमेरिका,

  • दुबई,
  • कनाडा,
  • सऊदी अरब,
  • इंग्लैंड,
  • मलेशिया,
  • ओमान,
  • ऑस्ट्रेलिया,
  • यूक्रेन,
  • रूस,
  • फ्रांस,
  • सिंगापुर,
  • कजाकिस्तान,
  • जापान,
  • जर्मनी,
  • इटली,
  • नेपाल और
  • बेलारूस में

फंसे भारतीयों को वापस लाया जाएगा। जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार मिशन के तहत सबसे अधिक 5 फ्लाइट कजाकिस्तान से आएंगी। दुबई, कानाडा और जॉर्जिया से भी एक-एक फ्लाइट् आएगी। फिलीपिंस से एक फ्लाइट 21 मई रात 12.30 बजे, इग्लैंड से एक फ्लाइट 22 मई को दोपहर 1.40 बजे, यूक्रेन से एक फ्लाइट 28 मई को रात 10.30 बजे, तजाकिस्तान से एक फ्लाइट 28 मई को रात 11.15 बजे, रूस से एक फ्लाइट 30 मई को रात 9.30 बजे और किर्गिस्तान से एक फ्लाइट 1 जून को दोपहर 3.35 बजे आएगी।
 
एयर इंडिया की ये सभी फ्लाइट्स दिल्ली होकर जयपुर पहुंचेगी। इन फ्लाइट्स से पहले दिल्ली के यात्रियों को उतारा जाएगा और उसके बाद बचे हुए राजस्थान के यात्रियों को जयपुर लेकर आया जाएगा। राजस्थान सरकार ने इन फ्लाइट्स में आने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए क्वारंटाइन की व्यवस्था कर ली है। इन्हें लैंडिग के बाद 14 दिन आइसोलेशन में रखा जाएगा।
 

 
जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा सहित प्रमुख शहरों में होटल बुक की गई है। इन होटलों के कमरों का किराया विदेश से आने वाले यात्रियों से लिया जाएगा। सरकार ने होटलों की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन, राज्य पर्यटन विकास निगम व पुलिस के अधिकारियों की टीम गठित की है।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment