UAE
UAE

अभी अभी संयुक्त अरब अमीरात से बहुत बड़ी खबर आ रही है कि यदि आपने यू ऐ इ डाक्यूमेंट्स को रिन्यू नहीं करवाई तो लग सकता है सौ धिराम का जुर्माना। जनरल डायरेक्टरेट ऑफ़ रेसिडेंसी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स ने लोगो से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द डाक्यूमेंट्स के रिन्यूअल करा ले।

साथ ही उन्होंने अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए जुर्माना से बचने के लिए और कुछ डाक्यूमेंट्स के नाम भी लिखा है।

यदि आपको जाननी है उनके द्वारा दिए गए निर्देश तो पढ़िए आगे ;

  1. पहला तो आपको अपने रिन्यूअल के लिए रिक्वेस्ट फाइल करनी होंगी
  2. दूसरी ओल्ड इस्टैब्लिशमेंट कार्ड को रिन्यू करना पड़ेगा
  3. तीसरा आपको अपने बिजिनेस लाइसेंस को रिन्यू करना
  4. चौथा आपको पासपोर्ट कॉपीज ऑफ़ अथॉरिटी सिग्नटोरिएस वो भी सिग्नेचर के साथ
  5. पांचवा की आपको अपने इ गेट कार्ड को भी रिन्यू कराना होगा

ज्यादा जानकारी के लिए आप उनके ट्विटर हैंडल पे से देख सकते हो। यदि इससे जुड़ी कोई इनफार्मेशन चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं और अच्छी लगी ये जानकारी तो बने रहिये हमारे साथ और लाइक और शेयर करना ना भूले।

1. Fill request for renewal

2. Old establishment card

3. Copy of business license (valid)

4. Copy of the addendum of names of partners from Department of economic development in case of LLC. company

5. Passport copies of authorized signatories with signature

6. E-gate card if authorized citizens of the GCC or carries permission to visit for representative offices.

7. (Original and one copy) of certificate of authorization attested by notary for authorized persons to sign the establishment card if it is not listed in the business license.

GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment