संयुक्त अरब अमीरात में एक बिज़नस मैन खरीद अब्दुल्लाह युसूफ ने 164 गरीब मरीजों के इलाज के लिये 220,000 धिराम दिये हैं।मदद करना वो भी जरूरतमंदों का बहुत ही अच्छा काम है।
युसूफ ने उन मरीजों के मदद करने के लिये आगे हुए हैं जो की खर्च नहीं उठा सकते।मरीजों की इलाज शेख खलीफा स्पेशलिटी हॉस्पिटल में करा रहे हैं।लोगों के दुखों को देखते हुए उन्होंने लोगों तक मदद पहुचाने का सोचा।
जिन्हें जिन्हें मदद मिली वो युसूफ को शुक्रिया दे रहे हैं।मरीजों के परिवार से लेकर सभी इस स्टेप्स का सम्मान दे रहे।वे लोग युसूफ के कामो को काफी सराह रहे हैं और साथ ही अपने ठीक हो जाने पर भी वे लोग काफी खुस हैं।
शेख खलीफा स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल को 220,000 धिराम की धनराशि मिल चुकी हैं। खैर हॉस्पिटल ने भी काफी रेस्पोन्सबलिटी निभा रही हैं।
तो आईये जानते हैं पूरी जानकारी कुछ बिंदुओं में-
1.अमीरात में एक बिज़नस मैन ने 220,000धिराम पेशेंट्स को दिए जो की असमर्थ थे पैसे देने में ।
2.लोग इस स्टेप को प्रसंद भी कर रहे ।
3.जाँच शेख खलीफा स्पेशलिटी हॉस्पिटल में होंगी।
For more updates बने रहिये हमारे साथ।