दुबई में ब्रिटिश टूरिस्ट की ड्रग्स के निर्यात में हुई दस साल की जेल ।मामला पिछले साल अप्रैल की है जब कस्टम्स इंस्पेक्टर दुबई एयरपोर्ट ने महिला के बैग में मा’ रिजुआना ऑयल और को’ कीन पाया।
जो महिला थी वो ब्रिटिश थी और वो करीब ३१ साल की हैं।जब मामला पुलिस के पास आई तो यह कोर्ट के पास भेजा गया जहाँ महिला को दस साल तक कोई भी अपील ना कर पाने का जजमेंट दिया है।महिला को साढ़े चार केजी मारिजुआना आयल और एक केजी कोकीन का निर्यात करते पकड़ा गया।
हालाँकि सजा की बात करे तो उन्हें दस साल की जेल और साथ पचास हजार धिराम का जुर्माना देना होगा ।
और साथ ही उन्हें एंटी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट भेज दिया गया।क्राइम लैब ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि जो भी गुनहगार के पास से पाया गया है वो नशीली पदार्थ ही हैं।
तो कैसी लगी ये जानकारी तो जरूर लाइक करें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।ऐसी ही जानकारी के लिये बने रहिये हमारे साथ।