बिहार के दरभंगा जिले में 8 नवंबर 2020 को शुरू हुए नए एयरपोर्ट घरेलू विमान की सेवाएं शुरू की गई, दरभंगा से हैदराबाद कोलकाता और भी कई राज्यों के लिए सीधी उड़ान शुरू की गई है। दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट विमानन कंपनी अलग-अलग राज्यों के लिए विमान सेवा मुहैया करती है।
अभी अभी मिली ताजा जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट के अलावा इंडिगो ने भी दरभंगा में हैदराबाद और कोलकाता के लिए सीधी उड़ान सेवा आरंभ करने की घोषणा की है। इसके साथ-साथ स्पाइसजेट दरभंगा से अब दुबई के लिए भी उड़ान सेवा बहाल करने का ऐलान किया है।
यह उड़ान शुरू होने से बिहार से दुबई जाने वाले हवाई यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। बिहार के गोपालगंज सिवान और छपरा जिले से सबसे अधिक प्रवासी कामगार दुबई के लिए जाते हैं। जिनको दुबई जाने के लिए आमतौर पर पटना या गोरखपुर से घरेलू लाइट लेकर दिल्ली या लखनऊ जाना होता है। फिर वहां से अन्य देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से फ्लाइट की टिकट करानी पड़ती है।
दरभंगा से दुबई जाने के लिए लाइट दरभंगा से हैदराबाद होते हुए दुबई को जाएगी। 5 जुलाई से शुरू हो फ्लाइट का शेड्यूल दरभंगा से यह फ्लाइट 12:45 पर उड़ान भरेगी और दोपहर 2:45 पर हैदराबाद को पहुंचेगी, फिर अगले दिन 6 जुलाई को हैदराबाद से रात्रि 1:55 और हैदराबाद से उड़ान बढ़ेगी और सुबह 4:30 बजे दुबई को पहुंचेगी। दरभंगा से दुबे के लिए उड़ान कनेक्टिंग फ्लाइट के माध्यम से संभव बनाया गया है।
दरभंगा एयरपोर्ट दुबई के लिए विमान सेवा शुरू होने से ऐसी हवाई यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। अभी सिर्फ दरभंगा से दुबई के लिए हवाई यात्रा का एलान किया गया है। जल्द ही अन्य देशों के लिए फ्लाइट सेवा दरभंगा एयरपोर्ट से मुहैया कराई जाएगी।