Dunki Movie Collection Update: प्रसिद्ध डायरेक्टर राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट की गई ‘डंकी’ फिल्म इन दोनों बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म को भारत में रिलीज हुए लगभग 12 दिन से ज्यादा हो गए हैं और फिल्म अच्छी कमाई कर रही है।
Dunki Movie Collection Update: ग्लोबली 400 करोड़ की कमाई
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख की इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिसमें से 200 करोड़ की कमाई भारत के अंदर और 200 करोड़ की कमाई भारत के बाहर वाले देशों से की है।
ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर $20M कमाई
इस फिल्म ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 20 मिलियन डॉलर कमाई के मार्क को छू लिया है, इससे पहले शाहरुख खान की रिलीज हुई पठान और जवान फिल्म ने ये कारनामा पहले ही करके दिखाया है। इस लिस्ट में एनिमल, लियो और जेलर जैसी फिल्म भी शामिल है।